Site icon Monday Morning News Network

चिरका ने विश्व मधुमेह दिवस पर चलाया जागरूकता कार्यक्रम

चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (चिरेका) स्थित के.जी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 14 .11. 2019 को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

परिवार कल्याण विभाग के.जी अस्पताल के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का सफल आयोजन डॉ० अजय कुमार, ए.सी.एम.एस/प्रभारी,के.जी अस्पताल के उपस्थिति में किया गया. टी.चक्रवर्ती, सीनियर,डीएमओ/महिला वार्ड ने स्वागत भाषण दिया.

टी.चक्रवर्ती ने “द फेमिली एंड डायबिटीज” विषय पर जोर दिया,जिसका उद्देश्य परिवार पर मधुमेह के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मधुमेह से प्रभावित लोगों को एक सहायता नेटवर्क प्रदान करना है. इन्होंने अपने वक्तव्य में मधुमेह को लेकर बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी और इस रोग से बचाव के उपाय की भी जानकारी दी. डॉ० एस.मुखर्जी, एडीएमओ ने इस विषय पर ऑडियो – वीडियो प्रस्तुति दी.

इस अवसर पर सभी डॉक्टरों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संबंधित विषयों पर सवाल –जवाब भी किये जिसका जवाब उपस्थित वक्ताओं ने दिया.

Last updated: नवम्बर 14th, 2019 by kajal Mitra