Site icon Monday Morning News Network

ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र ने मनाया विश्व नृत्य दिवस

विश्व नृत्य दिवस पर नृत्य पेश करते ध्रुपदी नृत्य कला केंद्र के कलाकार

पांडेश्वर । जब पूरा जिला लोकसभा चुनाव में व्यस्त था उस वक्त पाण्डेश्वर में कुछ युवक-युवतियाँ  विश्व नृत्य दिवस मना रहे थे ।  नृत्य का परीक्षण देने वाली स्कूल ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र द्वारा विश्व नृत्य दिवस पर स्कूल में छात्र-छात्राओं ने नृत्य पेश कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया । स्कूल के प्राचार्य हेमंती बासु ने कहा कि विश्व नृत्य दिवस विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना जीन जार्ज नाव्रे की जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है और नृत्य के साथ छात्र-छात्राओं को अभिनय का प्रशिक्षण दिलाने वाली स्कूलों में ये दिवस मनाया जाता है । यह हमलोगों में उनके जैसा बनने की प्रेरणा देती है और विश्व की बड़ी संस्था यूनेस्को में भी उनकी कला और नृत्य को शामिल किया गया है । इसलिये प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को वर्ल्ड डांस डे मनाया जाता है । इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओंके अलावा अभिभावक और मुख्य अतिथि उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 30th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent