धनबाद: विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को जागरूकता करने के लिए चंदनकियारी के सेंट आर्ट्स अजय शंकर ने सिलफोर स्थित दामोदर नदी तट पर बालू से बनी आकृति बनाकर धूम्रपान नहीं करने का संदेश दिया।
शीलफोर गाँव स्थित दामोदर नदी किनारे पर बालू की रेत में भव्य मूर्ति बनाकर जागरूकता किया कि सरकार रेत वाले जगह पर हम जैसे कलाकार को अपना हुनर दिखाने का मौका दें।
Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by