लोयाबाद । लोयाबाद कोक प्लांट में हार्ड कोक कोयले की लोडिंग में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार की मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड मजदूर मोर्चा के बैनर तले युवाओं ने ट्रांस्पोर्टिंग को ठप कर दिया। इस दौरान लोडिंग कार्य में लगे मजदूर व बंद समर्थक आमने-सामने हो गए। पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी में आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे संतुल नोनिया और लिफ्टर प्रकाश नोनिया के बीच हुई वार्ता में एक दंगल को काम देने पर सहमति बनी । इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया। बारह दंगल लोडिंग का कार्य कर रहा है।
इस दौरान करीब ढाई घंटे तक कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग ठप रही। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतुल नोनिया के नेतृत्व में महिला व युवा लोयाबाद पावर हाउस पुल के समीप जुटे। कोयले की लोडिंग लेने जा रहा ट्रक को रोक दिया। मालूम हो कि कई सालों से बंद पड़ा लोयाबाद कोक प्लांट में हार्ड कोक कोयले का भंडार है। दो हजार टन कोयले का डीओ आवंटित हुआ है।
संतुल नोनिया का कहना था कि जब प्लांट चालू था तब धूल कण व प्रदूषण वे लोग झेले है और अभी रोजगार आया है तो उनलोगों को वंचित रखा जा रहा है।
इधर प्रकाश नोनिया ने बताया कि कोयले की लोडिंग स्थानीय बेरोजगार युवा ही कर रहे हैं। थानेदार अमित मार्की ने कहा दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने से मामला समाप्त हो गया है।