Site icon Monday Morning News Network

पदोन्नति नियम में बदलाव के खिलाफ काला फीता लगाकर कर्मियो ने किया विरोध

पांडेश्वर। अधिकारी वर्ग में पदोन्नति के संशोधन के प्रस्ताव के विरोध में 14 मई से 20 मई तक आल इंडिया इंजीनियरिंग एंड ऑफिशियल एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने काला बैच लगाकर कार्य करेंगे ,पांडेश्वर क्षेत्र में शेखर कुमार सिन्हा ,स्वपन घोष के नेतृत्व में डिप्लोमा और डीग्री धारी कर्मियों ने काला बैच लगाकर कार्य कर रहे है ,इस सबंध में इन लोगों का कहना है कि कोलइंडिया प्रबंधन ने जानबूझकर कैडर स्कीम में बदलाव करके हमलोगों के वाजिब हक को छिनने का प्रयास कर रहा है ,जिसका हमलोग विरोध करेंगे और अपनी वाजिब हक के लिये अंतिम लड़ाई तक जायेंगे।

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग एंड ऑफिशियल एसोसिएशन के बैनर तले राजेश कुमार और आरके तिवारी के नेतृत्व में हमलोग पदोन्नति नियम को पहले जैसा रखने की मांग करते है और हमारे जितने कर्मी डिप्लोमा और डिग्रीधारी है उनकी योग्यता के अनुसार पदोन्नति देने की मांग करते है ,एक सप्ताह तक काला बैच लगाकर कार्य करते हुए पूरे कोलइंडिया में विरोध करेंगे ,अगर इसपर भी कोलइंडिया प्रबंधन अपनी घोषित पदोन्नति नियम में बदलाव नहीं किया तो कोलइंडिया समेत सभी 8 अनुषंगी कंपनियों में एक साथ व्यापक आंदोलन छेड़ने पर हमलोग बाध्य होंगे।

Last updated: मई 14th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent