Site icon Monday Morning News Network

कोयला उद्योग में 12 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर संगठनों का धरना प्रदर्शन

पांडेश्वर। केंद्रीय मजदूर संगठनों के द्वारा कोयला उद्योग में 12 सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के साथ अपनी आंदोलन का आगाज बुधवार से शुरू कर दिया । पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में पाँचों केंद्रीय मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर अपनी भड़ास निकाली ।

एचएमएस के अनिल सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग को बचाने और कर्मियों की जायज मांगों के लिये 5 मजदूर संगठनों ने अपने श्रमिकों के बल पर 30 सितंबर से कोलइंडिया स्तर पर आंदोलन का आगाज कर दिया है।

इंटक के सुनील कर्मकार ने उपस्थित श्रमिकों को अपने संबोधन में कहा कि अब सभी को मिलकर कोयला उद्योग को बचाने के लिये लड़ाई में साथ देना होगा तभी हमलोग जीतेंगे ।

बीएमएस के डी चटर्जी ने कहा कि 12 सूत्री मांगों को लेकर की जा रही आंदोलन को सफल बनाने के लिये हमारे कर्मियों को अपनी एकता दिखानी होगी ।

सीटू के पन्नालाल बनर्जी ने कहा कि अगर इस समय हमलोग अपनी एकता नहीं दिखाये तो सरकारी कार्य का ठप्पा समाप्त होकर ठेका कर्मी का ठप्पा लग जायेगा ।

एटक के रामाश्रय यादव ने कहा कि कोल ब्लाकों का आवंटन को रद्द करना होगा, भू आश्रितों को जमीन के बदले नौकरी देना होगा, जबरन सेवानिवृति को बंद करना होगा, दुर्गापूजा के समय मिलने वाला बोनस को कोलइंडिया के मुनाफा के अनुसार देना होगा , जैसा 12 सूत्री मांगों का संयुक्त ज्ञापन देने के बाद आगे की लड़ाई के लिये हमारे कर्मी तैयार रहे ।

इस अवसर पर दिनेश गिरि, काजी कलाम ,उत्तम लाहा ,महेंद्र सिंह ,विनय बाध्यकर, सिकन्दर प्रसाद आदि नेता भी उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 30th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent