Site icon Monday Morning News Network

मजदूर संगठन हिन्द मजदूर फेडरेशन का सेमिनार का आयोज

पांडेश्वर। बंकोला क्षेत्र के गुलमोहर क्लब में रविवार को औद्योगिक यू 2 यू दक्षिण एशिया संघ निर्माण और एमएनसी आपूर्ति श्रीखला परियोजना के तहत बंकोला क्षेत्र के एचएमएस कर्मियों को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन कार्मिक निदेशक विनय रंजन ईसीएल ने किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है कि माइनिंग लोग एक साथ बैठकर खदानों में हो रही दुर्घटनाओं को कम करने और खदानों में सुरक्षा को लेकर वार्ता करेंगे , लेकिन हमलोगों को भी सुरक्षित होकर कार्य करने की जरूरत है क्योंकि हमलोग प्रकृति के खिलाफ देश की ऊर्जा का उत्पादन करते है और हमें एलओपी का पालन करते हुए कार्य करने की जरूरत है। कार्मिक निदेशक ने डीजीएमएस के नियम और उनके द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुसरण करते हुए अपना और अपने सहपाठी का भी सुरक्षा उपाय के साथ कार्य करने की नसीहत दिया और खदानों में दुर्घटना शून्य करने की अपील उपस्थित कर्मियों से किया ।

एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय ने कहा कि इस संगठन में हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन भी सदस्य है और इस संगठन की 50 मिलियन सदस्य संख्या है और ठेका श्रमिकों को उनकी समस्याओं और उनकी रहन सहन के साथ उनकी मौलिक अधिकारों को लेकर चर्चा होती है । क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ने भी सेमिनार के सफल आयोजन को लेकर बधाई देने के साथ कोल सेक्टर में ऐसी आयोजन करने के लिये एचएमएस को धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर एचएमएस नेता प्रफुललो चटर्जी ,कौशिक घोष ,उमेश मिश्रा ,शबे आलम ,के अलावा क्षेत्र के सभी एचएमएस कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: नवम्बर 8th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent