सालानपुर । आगामी विधानसभा चुनाव 2021 फतेह को लेकर (भाजपा बाराबनी मंडल-4) सालानपुर ब्लॉक में उतरामपुर जीतपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत कुसुमकनाली के एक निजी सभागार में बाराबनी मंडल -4 भाजपा अध्यक्ष गोपाल रॉय की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी, बैठक के बाद कुसुमकनाली मोड़ से कल्याणग्राम तक बाईक रैली निकला गया,जिसमें भारी संख्या में युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाजपा बाराबनी मंडल-4 अध्यक्ष गोपाल रॉय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सालानपुर ब्लॉक के सभी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की जा रही है, बैठक का मूल उद्देश्य भाजपा पार्टी को प्रत्येक बूथ स्तर पर मजबूत करना एवं पार्टी की जीत को सुनिश्चित करना है। तृणमूल कॉंग्रेस के अत्याचार से अब बंगाल की जनता मुक्ति चाहती है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष तापस दास, संयोजक अशोक जैन,बाराबनी संयोजक अतनु चक्रवर्ती, जिला समिति सदस्य उज्जवल मंडल, मोंटू गांगुली, शुभाशीष भट्टाचार्य, बद्री पाल, गोपी गोराई, विश्वजीत तिवारी, ब्लॉक युवा मोर्चा अध्यक्ष उत्पल लायक, बबन मंडल, श्रमिक संगठन नेता मनोज तिवारी, मोबिन खान समेत भरी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित रहे ।