Site icon Monday Morning News Network

तीन माह का बकाया भुगतान के लिए मजदूरों ने इम्पेक्स प्रबंधक और ठेकेदार को बनाया बंधक

कल्याणेश्वरी कोदोभिटा स्थित इंपेक्स फेरोटेक लिमिटेड कम्पनी के ठेकेदार श्रमिकों ने शुक्रवार को कंपनी प्रबंधन द्वारा तीन माह का बकाया वेतन भुगतान नहीं होने के कारण बाध्य होकर कारखाने  के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए प्रबंधक एवं ठेकेदारों को घंटों बंधक बनाए रखा ।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें फरवरी माह से ही वेतन भुगतान नहीं किया गया है, इससे पहले 15 अप्रैल को कंपनी गेट परप्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद प्रबंधन ने आश्वस्त किया था कि 24 अप्रैल तक सभी मजदूरों को वेतन मिल जाएगा। परंतु शुक्रवार कोज ब श्रमिक वेतन लेने पहुँचे तो ठेकेदार द्वारा मात्र 1500 रुपए दिया जा रहा था। जिसके बाद श्रमिकों ने पूरे वेतन की मांग करते हुए कम्पनी के मैनेजमेंट ओर ठेकेदार को बंधक बनाकर गेट के सामने खड़ा कर दिया।

श्रमिक ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के लिए लॉकडाउन चल रहा है, कारखाना बन्द है और हम लोगों को फरवरी से ही वेतन नहीं मिला है, ऐसे  में घर में कुछ भी खाने को नहीं बचा है, राशन दुकान द्वारा भी नगदी की मांग की का रही है। हम तो फिर भी भूखे रह सकते हैं  छोटे-छोटे बच्चों को कैसे  भूखे रखे।  क्या कम्पनी को हमारी व्यथा नहीं दिखाई पड़ रही है? हमलोग रात-दिन मेहनत से काम करते है, किन्तु हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। दूसरे अन्य कई कंपनियों ने अपने श्रमिकों को सीएसआर फंड से चावल,आलू और अन्य राशन सामग्री उपलब्ध कराया है । हमारी कम्पनी द्वारा हमलोगों का बकाया वेतन तक नहीं दिया जा रहा है।

सूचना पाकर पहुँची चौरंगी फाड़ी कीपुलिस मौके पर पहुँच कर प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए कंपनी प्रबंधन से बात की और मामले का समाधान  करने का कोशिश किया ।

मैनेजमेंट ने लिखित रूप से आश्वासन दिया की 30 अप्रैल तक सभी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया जायेगा। तब जाकर प्रदर्शन कर रहे मजदूर शांत होकर वापस अपने अपने घर लौटे ।

Last updated: अप्रैल 24th, 2020 by Guljar Khan