डुमरी विधानसभा के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को झारखंड विधानसभा में मंत्री बनाये जाने पर गोमो गठबंधन के कार्यकर्ताओं गोमो रेलवे मार्केट में खुशी का इज़हार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाए और मुबारकबाद दिए। इस दौरान धनबाद जिला के वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता विशवनाथ शर्मा ने कहा कि जगरनाथ महतो झामुमो के तेज तर्रार नेता माने जाते हैं।
अपने विधानसभा क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। उनकी छवि जमीन से जुड़े नेता की है। ये गरीब मजदूर किसान छात्र नौजवान के नेता हैं। शर्मा ने शिबू सोरेन , मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तथा जगरनाथ महतो को बहुत बहुत बधाई दिए हैं। मौके पर , विशवनाथ शर्मा , नज़रुद्दीन अंसारी , मुमताज़ आलम , महफूज आलम , मनोज कुमार महतो वार्ड सदस्य ,मो0 हफिजुद्दीन अंसारी वार्ड सदस्य , राजू कुरैशी , मनोज प्रसाद चौधरी , आदि शामिल थे।
Last updated: जनवरी 29th, 2020 by