Site icon Monday Morning News Network

प्रबंधन ने गेट पर फैक्ट्री बंद का चिपकाया नोटिस , मजदूरों को बताया जिम्मेदार, भड़के तृणमूल श्रमिक नेता

मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र  स्थित  जे. एस. आई. एस. फैक्ट्री के प्रबंधन ने बुधवार की  सुबह पहले फैक्ट्री को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की नोटिस लगा दी। फैक्ट्री प्रबंधन का आरोप है कि कार्यरत कर्मी श्रमिक के असहयोग की वजह से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुई है। वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री के कर्मी श्रमिक ने फैक्टरी के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और फैक्ट्री खोलने की मांग की। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही इस क्षेत्र के तृणमूल कॉंग्रेस के श्रमिक नेता निर्मल पाल फैक्ट्री पहुँचे और मध्यस्थता का प्रयास किया।

फैक्ट्री के महाप्रबंधक अरविंद तिवारी ने आरोप लगाया कि कार्यरत श्रमिक कर्मिक सुनियोजित तरीके से पहले तो चिमनी बंद कर दिया वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री को चलाने वाले मुख्य मोटर को जला डाला। इतना ही नहीं फैक्ट्री के कामकाज पर यह लोग तरह-तरह से बाधा डाल रहे हैं। जब मनचाहे तब ये लोग फैक्ट्री बिना किसी अग्रिम नोटिस के बंद कर देते हैं ऐसे में फैक्ट्री को चलाना बहुत ही मुश्किल काम है । इस प्रकार की नुकसान को और फैक्टरी नहीं उठा सकती और ना ही फैक्ट्री को चला सकती है।

श्रमिक नेता सुबोल सूत्रधर व प्रदीप धार ने कहा कि एक सुनियोजित तरीके से इस फैक्ट्री को काफी दिनों से फैक्ट्री प्रबंधन श्रमिकों की  छटनी करना चाह रही है । आउटसोर्सिंग के मार्फत फैक्ट्री को चलाना चाह रही है । आज जो आरोप हम लोगों पर लगाई जा रही है यह आरोप बेबुनियाद है । श्रमिक नेता निर्मल पालने ने कहा कि दोनों पक्षों को लेकर हम लोग फैक्ट्री को पुनः खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक ही आवाज है हड़ताल नहीं करने देंगे और ना ही फैक्ट्री को बंद होने देंगे।

Last updated: जुलाई 29th, 2020 by Raniganj correspondent