तिसरा (धनबाद)। वार्ता में बनी सहमति के बाद सी के डब्ल्यू साइडिंग का काम प्रारंभ हुआ। पुलिस और आंदोलनकारियों के साथ नोक-झोंक। तीसरा थाना में प्रबंधन ठेकेदार और पूर्व विधायक अरूप के साथ हुई बातचीत, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने क्षेत्र के डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा और थानेदार बालाजी राजहंस पर सीके साइडिंग से 10 हाईवा डंपर कोयला चोरी का लगाये गये आरोप की जाँच की मांग तिसरा ने की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त मोर्चा ने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में सी के डब्ल्यू साइडिंग का काम बंद कर ठेकेदार प्रशासन और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सूचना मिलने पर डीएसपी सहित अंचल के इंस्पेक्टर समेत धनबाद से जिला बल भी आए दो बार तीसरा थाना में वार्ता हुई वार्ता में स्पष्ट रूप से पूर्व विधायक ने कहा कि सभी हटाए गए ड्राइवर और खलासी को रखना होगा लेकिन इसमें सहमति नहीं बनी दो बार वार्ता विफल हुई अंत में ठेकेदार के लोग आश्वासन दिया हटाए गए ड्राइवर खलासी को रखा जाएगा, इसके बाद काम चालू हुआ अन्य 13 सूत्री मांगों पर भी सहमति हुई क्या अरूप चटर्जी ने डीएसपी और थानेदार पर कोयला चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि बिनाइन की हरी झंडी से साइडिंग से 24 फरवरी और 28 फरवरी को 10 हाईवा कोयला कैसे गायब हुआ इसकी जाँच होना चाहिए।
पुलिस प्रशासन को काम चालू कराने में जितनी दिलचस्पी होती है मजदूरों को न्याय दिलाने में क्यों नहीं होती है उसके लिए क्यों नहीं डंडा लेकर खड़ा रहता है ठेकेदार के और प्रबंधन के पक्ष में हमेशा प्रशासन रहती है पुलिस हमेशा पूंजीपतियों का पक्ष लेती है हम लोग मजदूरों का हक और अधिकार दिलवा कर रहेंगे चाहे जितनी भी लगाई लगना हो वह लड़ेंगे।
उन्होंने कहा मजदूरों का अधिकार नहीं मिला तो वापस फिर आंदोलन होगा। वार्ता में परियोजना पदाधिकारी एसबी बर्नवाल, प्रबंधक संजीव कश्यप, ठेकेदार सुभाष शर्मा, मुन्ना सिंह, नेताओं में सुरेश प्रसाद गुप्ता, मानस चटर्जी, सुभाष मुखर्जी, बिंदा पासवान, राजेंद्र पासवान, महावीर राय, कामता पासवान, नरेश निषाद , सपन पासवान, रणजीत चौहान, हरे राम पासवान, सुरेंद्र पासवान, सपन पासवान, राम प्रसाद, यादव सुनीता देवी, सीमा देवी, राजेश विरूआ आदि मजदूर थे।