Site icon Monday Morning News Network

सामाजिक कार्यकर्ता अजमत अंसारी ने महिलाओं के बीच गर्म ऊनी शॉल का वितरण किये

ठण्ड के कारण ग्रामीण महिलाओं की परेशानी को देखते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजमत अंसारी ने महिलाओं के बीच गर्म ऊनी शॉल का वितरण किया।

तोपचांची प्रखण्ड अंतर्गत भुंईया चितरो पंचायत जो पश्चिमी एवं पूर्वी दोनों ओर से पहाड़ों से घिरा होने के कारण वहाँ ठण्ड का प्रकोप काफी है। ऐसे में गरीब एवं असहाय महिलाओं को अहले सुबह और शाम में घरेलू एवं अन्य कार्यों के दौरान ठण्ड के प्रकोप को झेलना पड़ता है।

ठण्ड की परेशानी को देखते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह मनवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला उप प्रभारी अजमत अंसारी ने भुंईयाचितरो पंचायत के चौथाडीह ग्राम में लगभग 60 असहाय महिलाओं के बीच ऊनी शॉल का वितरण किया ।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अजमत अंसारी ने कहा कि मैं पूर्ण रूप से समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रति फिक्रमंद हूँ ।

मौके पर मुख्य रूप से अफसर आलम, इनमुल अंसारी,वजीर अहमद, शमसुल अंसारी, वार्ड सदस्य धनेश्वरी देवी , रिंकू महतो, नसीम अंसारी, अफजल अहमद, शमीम अंसारी, मेराज, मनौव्वर, अजीमुल्ला, मंसुर आलम, नुरूल हक, सिद्दीक, मोहसिन, सऊद, शाहिद, वकार, सचिन कुमार, अब्दुल हक सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 9th, 2020 by Nazruddin Ansari