रानीगंज। मालिया हेरीटेज सोसायटी के तत्वाधान में राजबाड़ी राज परिसर में 300 महिलाओं को ऊनी वस्त्र एवं शॉल प्रदान किया गया। संस्था की अध्यक्ष अनुराधा मलिया सराफ ने कहा कि शीतकाल के मौसम में कई आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलायेंं ठंड के कहर से काफी तकलीफ पड़ती है इसलिए प्रत्येक शीतकाल के मौसम में महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को ऊनी वस्त्र प्रदान करते हैं उन्हें चिकित्सा सेवा देने का भी हमेशा काम करते है।
इस अवसर पर सोनिया माल्या ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करके हमें काफी खुशी मिलती है इस तरह के कार्य निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। मुख्य रूप से उपस्थित विट्ठल माल्या ने कहा कि शीतकाल के मौसम में निरंतर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।
Last updated: दिसम्बर 22nd, 2021 by