पंडावेश्वर। त्रिशक्ति महिला मंडल पंडावेश्वर शाखा की ओर से छठ पूजा को लेकर छठव्रत करने वाली 17 व्रतियों के बीच पूजन सामग्री के साथ साड़ी, सुपली ,दौरा, केला ,सेव ,नारियल,सिंदूर ,अरता पता समेत छठपूजा में आने वाली सभी सामग्री का वितरण किया। पंडावेश्वर शाखा की अध्यक्षा रूबी सिंह ने कहा कि छठपूजा महापर्व है और बहुत परिवार ऐसा है कि पूजन करने का मन है लेकिन सामग्री का अभाव है ,इसी को ध्यान में रखतें हुए हमारी डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा मैडम की दिशानिर्देश पर छठपूजा में व्रतियों को सामग्री वितरण जा रहा है ,ताकि सभी छठपूजा मना सके।
उन्होंने कहा कि त्रिशक्ति महिला मंडल सभी पर्व त्यौहारो पर और अन्य मौकों पर जरूरतमंदों की सेवा करती आ रही है और आगे भी निरंतर सेवा निरंतर जारी रहेगी ,इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला मंडल पंडावेश्वर शाखा की काकोली राय ,सुप्रिया प्रसाद ,अर्पिता विश्वास ,पुष्पा कुमार ,कंचन माला ,मलिका मन्ना ,सैयद हासु आदि उपस्थित थी ,