अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झांझरा में महिला कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर जहाँ सम्मान दिया गया मिशन इंद्रधनुष और मितवा के तहत महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिये महिला चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा ने कहा कि आज का दिन महिलाओं को सम्मान देने के साथ नारी शक्ति को प्रणाम का दिन है हमारी महिला कर्मियों ने पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने की महारथ हासिल कर लिया है। आज नारी शक्ति पुरुषों से किसी भी मुकाम में कम नहीं है।
लेकिन इस पुरुष प्रधान देश में महिलाओं को और सम्मान देने के साथ उनको स्वालंबी बनाने में हम पुरुषों को योगदान देने की जरूरत है । तभी हमारी नारी शक्ति अपनी क्षमता से असंभव को संभव बना कर दिखला देगी जीएम ने कहा कि आज हमलोगों को शपथ लेने की जरूरत है कि हम इस अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को उनको उचित सम्मान दे और उनको स्वालंबी बनाने के दिशा में मिलजुलकर कार्य करे, तभी हम नारी शक्ति को उनका वाजिब हक देने में अपनी भागीदारी को निभा सकते है।
क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक एसपी राय ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सिर्फ आज ही बड़ी बड़ी बातें कहकर अपनी जिम्मेवारी से नहीं बच सकते है। हमें नारी शक्ति को उनकी वाजिब हक दिलाने के लिये हरदम कार्य करने की जरूरत है तभी हम महिलाओं को उनकी वाजिब हक दिला सकते है।