Site icon Monday Morning News Network

महिलाओं ने सिजुआ एरिया के जीएम पर फेंके कम्बल, मची अफरा-तफरी

लोयाबाद दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ कंबल बाँटने पहुँचे सिजुआ एरिया के जीएम को महिलाओं ने फजीहत कर डाली।ग्रामीण महिलाओं ने जीएम साहब द्वारा बाँटे गए कंबल को उन्हीं पर फेंक मारा।मौके की नजाकत को देखते हुए साथ में आये अन्य बीसीसीएल अधिकारी भागने में ही अपनी भलाई समझी।

क्या है मामला

बासदेवपुर कोलियरी में रविवार को बीसीसीएल के सेवा सप्ताह के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जीएम के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल बाँटा जा रहा था। वहाँ करीब 40-50 ग्रामीण कंबल लेने पहुँचे थे जबकि 15-20 ग्रामीणों के बीच कंबल बाँटकर बीसीसीएल अधिकारी जाने लगे। यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और महिलाओं ने बाँटे गए कुछ कंबल जीएम आशुतोष द्विवेदी पर फेंक दिया।मामला बिगड़ता देख जीएम साहब वहाँ से भाग खड़े हुए।महिलाओं ने जाते जाते जीएम की गाड़ी पर भी कुछ कंबल फेंक दिया।जीएम साहब की फजीहत देख बाकी अधिकारी व यूनियन नेता भी वहाँ धीरे से खिसक लिए।इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बीसीसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।


क्या बोले ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा करीब 50 लोगों को कंबल लेने के लिए बुलाया गया था।जिसकी सूची भी बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा तैयार की गई थी परंतु बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा 15-20 लोगों को ही कंबल बाँटा गया।गामीणो ने बताया कि जब पुरी लिस्ट थी तो इतना ही कंबल क्यों बाँटा गया।ये लोग कंबल बाँटने के नाम पर गरीबों का मजाक उड़ाते हैं। दो दर्जन लोग यहाँ पहुँचकर अपनी फोटो खिंचवाने आए थे।कार्यक्रम में बीसीसीएल सिजुआ एरिया 5 के एजीएम अवधेश कुमार,एपीएम सुनील कुमार,बासदेवपुर कोलियरी परियोजना पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह, बांसजोड़ा परियोजना पदाधिकारी जयंत जायसवाल, बांसजोड़ा कोलियरी प्रबंधक काजल सरकार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 10th, 2021 by Pappu Ahmad