Site icon Monday Morning News Network

बालू ट्रक से कुचल कर महिला की मौत, लोगों ने चार गाडियाँ फूंकी

अंडाल । मदनपुर ग्राम पंचायत अधीन दामोदर नदी के पुबड़ा बालू घाट से ट्रक द्वारा बालू ले जाने के क्रम में एकाएक ट्रक का गुल्ला टूटने से पीछे से जा रहे एक स्कूटी पर दो सवार( माँ बेटा) पर पीछे से चढ़ गया ।चालक पुत्र मंजय बाउरी छिटक कर कूदा पर वह भी घायल हुआ। परंतु उसकी माँ तनुज बाउरी ट्रक के नीचे बुरी तरह पीसकर घायल हो गई। जबकि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।

स्थानीय घाट पर उपस्थित लोगों ने लोग तुरंत युवक की माँ को ट्रक के नीचे से बाहर निकाल और दोनों को रानीगंज के आनंदलोकअस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

घटना के तुरंत बाद मदनपुर पुबड़ा गाँव के सैकड़ों युवक पुबड़ा घाट पहुँचकर तीन हाईवा ट्रक एवं एक छोटे डाला बालू ट्रक को तोड़-फोड़ किया । जबकि घाट पर बालू चालान ऑफिस में आग लगा दिया।

घटनास्थल पर रानीगंज से एक दमकल इंजन पहुँचकर आग को काबू में किया। परंतु चालान ऑफिस बुरी तरह जलकर खाक हो चुका था। एक हाइवा ट्रक में आग लगी दी गई परंतु उसे बुझा दिया गया। घटनास्थल पर रेफ़ के जवान सहित एडीसीपी ईस्ट, अंडाल थाना प्रभारी पहुँचे। मामला को नियंत्रण किया ।

घटना के संबंध में मृतक महिला तनुजा बाउरी के छोटे पुत्र छोटू बाउरी ने बताया कि भैया मंजय बाउरी( 21) माँ तनुजा बाउरी 43) दोनों स्नान करने दामोदर नदी के पुबडा घाट गए थे। भैया मंजय बाउरी स्कूटी चला कर माँ को पीछे बैठा घर कुलडांगा अपने घर लौट रहे थे तभी सामने से जा रही बालू लदा ट्रक एकाएक पीछे जाने के क्रम में स्कूटी के ऊपर चढ़ गया। जिस कारण यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने मृतक के क्षतिपूर्ण का दावा करते हुए युवकों ने चार ट्रकों में तोड़-फोड़ मचाया।

Last updated: मई 29th, 2019 by Raniganj correspondent