रानीगंज । मंगलपुर के वक्तारनगर स्थित सत्या स्पंज पावर लिमिटेड कारखाना के बाहर प्रदूषण के खिलाफ जेसिस कॉलोनी की महिलाओं ने घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि कारखाने से निकलने वाले धुंए की वजह से आस-पास प्रदूषण फैल रहा है, जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन लोगों ने आगे कहा कि एक तो ऐसे ही करोना महामारी चल रही है। ऊपर से प्रदूषण लोगों को और बीमार कर रही है। कारखाना प्रबंधन की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए 10 दिन का समय मांगा गया है।
प्रदर्शन कर रही 30 से 40 महिलाओं ने कहा कि कारखाना प्रबंधन को समय चाहिए तो वह समय ले सकते हैं लेकिन समस्या का समाधान होना चाहिए नहीं तो हम लोग आंदोलन पर उतरेंगे।
Last updated: जून 30th, 2021 by