Site icon Monday Morning News Network

बंग जननी वाहिनी मिलन उत्सव में महिलाओं को किया सम्मानित

आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 15 के पलास डीहा तृणमूल कॉंग्रेस कार्यालय में बंग जननी वाहिनी बोरो 3 के अध्यक्ष राखी रॉय के ओर से आज यानि कि रविवार को बंग जननी मिलन उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में सबसे पहले भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया उनके आत्मा की शांति की कामना के लिए मौन व्रत किया गया उसके बाद बंग जननी वाहिनी का कार्यक्रम आरम्भ किया गया बंग जननी वाहिनी एवं तृणमूल की सैकड़ों महिलाओं ने चढ़बढ़कर हिस्सा लिया यहीं नहीं इस उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल नॉर्थ के तृणमूल विधायक सह राज्य के कानून व पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल जिला अध्यक्ष सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, तृणमूल के वरिष्ठ नेता शिवदासन दासु मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

तृणमूल की महिला नेत्रियों व कर्मियों द्वारा जिले में पार्टी को विस्तार करने में जो भूमिका रही उस भूमिका की सराहना करते हुए मुख्य अतिथियों ने उनको धन्यवाद देते हुए उनको सम्मानित भी किया। यहीँ नहीं तृणमूल की इस महिला विंग को और भी मजबूत व आगे बढ़ाने के लिए जिस तरह की भी पार्टी के तरफ से सहयोग की आवश्यक्ता पड़ेगी पार्टी के वरिष्ठ नेता उनकी मदद करेंगे।

तृणमूल की जिला कमिटी व राज्य के मंत्री मलय घटक द्वारा दिये गए इस बयान को लेकर तृणमूल की महिला विंग ने उनकी खूब सराहना की साथ ही उन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान बंग जननी वाहिनी के महिलायेंं एक साथ भोजन भी किया इस मौके पर पश्चिम बर्धवान बंग जननी वाहिनी अध्यक्ष अल्पना बनर्जी,बंग जननी वाहिनी कार्यकारी अध्यक्ष सीके रेशमा, रीना मुखर्जी जेनरल सेक्रेटरी जमाल सिंह, उपाध्यक्ष संगीता हेला सहित बंग जननी से जुड़ी तृणमूल महिला विंग की कई नेत्रियाँ व पलास डीहा तृणमूल पार्टी कार्यालय के सहयोगी उपस्थित थीं।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2021 by Rishi Gupta