Site icon Monday Morning News Network

महिला समूह की बैठक में केके तिवारी ने कही ये बात

महिला समूह की बैठक में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी

गोमो : तोपचांची प्रखण्ड के हरिहरपुर गाँव के पंचायत सचिवालय में वृहस्पतिवार को महिला समूह की बैठक रीना देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । जहाँ मुख्य अतिथि 20 सूत्री अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिजा शंकर उपाध्याय उपस्थित थे । उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी समूह के महिलाओं को दिए ।

के के तिवारी ने स्वयं को जिताने का अपील किया

इस दौरान झारखण्ड जन सहयोग मोर्चा के संस्थापक व टुंडी विधान सभा क्षेत्र के युवा नेता के के तिवारी भी पहुँचे । उन्होंने ने कहा कि हमारा नारा है सबका साथ टुंडी का सर्वांगीण विकास । उन्होंने उस्थित ग्रामीणों से कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता है कि शिक्षा को प्राथमिकता देकर कॉलेज और स्कूल का निर्माण कर बच्चों की आवश्यकता को पूरा करना । जल की समस्या का समाधान कर हर गाँव तक पीने का पानी पहुँचे उसकी व्यवस्था करना । कृषि क्षेत्र को सिंचाई का प्रबंध कर हरियाली लाकर हरितक्रांति से किसानों की समस्याओं का समाधान करना । तथा हर गाँव की सड़क का निर्माण कर गाँव को सशक्त और विकसित बनाना आदि है । दिल में गरीबों तथा गाँव के विकास करने का हौसला लेकर निकला हूँ । बस आप सभी लोगों का साथ और आशीर्वाद की जरूरत है । आपलोगों ने बाहरी लोगों को मदद कर कई बार चुनाव जिताया है, बस एक बार अपने तोपचांची क्षेत्र के रोआंम गाँव के बच्चे को जिताकर देखिये । मैं अपने वादे पर बिल्कुल खरा उतरूंगा ।

मौके पर, अनवर हयात, किशोर कुमार पांडेय, नारायण महतो, विकास चौबे, कपिल सिंह, सुखदेव ठाकुर, जलालुद्दीन, संतोष ठाकुर, उत्तम मण्डल, आरती देवी, शुस्मा देवी, रजिया परवीन, सविता देवी, सुनीता देवी, नीलू देवी सहित सैकड़ों महिलायेंं थी ।

Last updated: अगस्त 8th, 2019 by Nazruddin Ansari