Site icon Monday Morning News Network

जनधन का पैसा निकालने भारी संख्या में बैंक पहुँच रही महिलायेंं , नहीं हो रहा नियमों का अनुपालन

गोमो, कोरोना वाइरस लॉक डाउन को लेकर एक ओर जहाँ पूरा देश इस समय कोरोना वाइरस महामारी के संकट में है। वहीं ऐसी स्थिति में भी लॉक डाउन के लिए सरकार द्वारा तय नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है। लोग खतरों से नहीं डर रहे हैं।

सोमवार को गोमो के पुराना बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में यह नजारा देखने को मिला , सरकार द्वारा जनधन खाते में भेजी गई गैस का पैसा निकालने को लेकर भारी संख्या में महिलायेंं पहुँची थी, जो नियम से हटकर बिल्कुल सटकर कतार में खड़ी नजर आई , हालांकि बैंक कर्मचारियों के द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही थी फिर भी महिलाएं एक दूसरे से दूरी का पालन नहीं कर रही थी ।

यही हाल देश के लगभग सभी बैंकों की है जिसमें जनधन खाताधारक अधिक संख्या में हैं । जनधन का पैसा निकालने के लिए इसी तरह महिलाएं भीड़ लगाकर इकट्ठा हो रही है जिससे लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है और संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है ।

Last updated: अप्रैल 13th, 2020 by Nazruddin Ansari