चौपारण के ग्राम तेतरिया में महिलाओं के साथ घर में घुसकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार तेतरिया निवासी मौसम कुमारी पिता अशोक कुमार सिंह ने चौपारण थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है, बिशम्भर सिंह, मिलन सिंह, रविरंजन सिंह और लव सिंह सहित पांच लोगों ने घर में घुसकर मारपीट किया तथा गले का चैन छीन लिये। आरोप है कि उक्त व्यक्तियों ने महिलाओ के साथ मारपीट किया जिसके दौरान सर फट जाने से खून से लतपथ महिलाएं थाना पहुंची। लोगों ने मिट्टी के घर पर दिया गया कोरकेट को क्षतिग्रस्त कर कोरकेट को तोड़ दिया है। उधर दूसरे पक्ष ने भी थाना में आवेदन दिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ था।
Last updated: जून 7th, 2022 by