Site icon Monday Morning News Network

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्तरंजन सेलफ्लेस सर्विस सोसाइटी के द्वारा रविवार को 17 वाँ स्वेच्छा महिला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आसनसोल ब्लड बैंक के सहयोग से इस शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर में उपस्थित महिलाओं ने स्वेक्षिक रूप से रक्तदान किया। मुख्य अतिथि उजल रॉय ने कहा कि आज, महिलाओं ने साबित कर दिया है कि महिलायेंं किसी से पीछे नहीं है ओर वो हमारे समाज में बराबरी का हिस्सा रखती हैं।

उजल रॉय (एसीपी कोलकाता) और चित्तरंजन थाना प्रभारी अतीन्द्रनाथ दत्तो मुख्य अतिथि थे।

चित्तरंजन स्वयं सेवक सेवा रक्तदाता के सचिव सोमनाथ दास ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, 17 वो महिला रक्त दान सीविर का आयोजन हुआ है, जिसमें पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 100 महिलाओं द्वारा रक्तदान किया जा रहा है।

चित्तरंजन पुलिस स्टेशन के प्रभारी अतीन्द्रनाथ दत्त ने इसी अवसर पर महिलाओं के मदद के लिए अससनोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए बनाए अभया एएप की जानकारी दी ओर उसके बारे में विस्तार से सभी महिलाओं को बताया।

Last updated: मार्च 8th, 2020 by Guljar Khan