पांडेश्वर । क्षेत्रीय सभागार पांडेश्वर में कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम की अध्यक्षता में बीते गुरुवार को महिला कोल कर्मियों की सुरक्षा को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल पांडेश्वर की शिक्षिका शबाना खातून और सुप्रीति बर्नवाल ने उपस्थित महिला कर्मियों को उनकी सुरक्षा से जुड़ी बातें को विस्तार से बताते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होती है अनजान व्यक्ति से बातचीत और ज्यादा सम्पर्क नहीं बनाना चाहिए । मानसिक तनाव से दूर रहते हुए,अपने लोगों से अपनी समस्या को बताकर उसका समाधान खोजने का प्रयास करना चाहिए । जागरूकता ही हमारी बचाव का सबसे बड़ा हथियार है जो भी कार्य हम करे उसमें सुरक्षा की अहमियत दे और जो समझ में नहीं आये तो अपने सहकर्मियों से जानकारी ले तभी हम अपनी सौ फीसदी सेवा कम्पनी को सुरक्षित होकर दे सकते है । इस अवसर पर सीएसआर अधिकारी सतीश कुमार के अलावा सिस्टम अधिकारी घनश्याम उपस्थित थे ।