लोयाबाद में गुरुवार को वट सावित्री पूजा धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान महिलायेंं अपने पति की लंबी उम्र के लिए वट वृक्ष की पूरे विधी विधान के साथ पूजा अर्चना की।सुबह से ही महिलायें श्रृंगार कर हाथ में पूजा की थाल लेकर लोयाबाद के विभिन्न वट वृक्षों पर एकत्रीत हो पूजा करते देखी गई।इस दौरान महिलाओं ने वट वृक्ष में रक्षा धागा बांधकर और फेरे लेकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की।
यह व्रत हर साल ज्येष्ठ मांस की अमावस्या को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण वापस लौटाने के लिए यमराज को भी विवश कर दिया था। इस व्रत के दिन महिलाओं द्वारा सत्यवान-सावित्री कथा को पढ़ा एवं सुना जाता है।
Last updated: जून 10th, 2021 by