Site icon Monday Morning News Network

पेयजल के लिये सड़क पर उतरी महिलायेंं ,कहा कनेक्शन का पैसा देने के बाद भी शुरू नहीं हुआ जलापूर्ति

कुल्टी। कुल्टी के वार्ड नंबर 68 के शारदापल्ली के स्थानीय महिलाओं ने पेयजल की मांग करते हुए बाल्टियों के साथ बाराकर कल्याणेश्वरी के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया । मुख्य मांगों में तत्काल पेयजल उपलब्ध कराना था । महिलाओं ने 10 से 12 बजे तक बांस के पत्थरों के साथ सड़क पर बाल्टी और घड़े के साथ सड़क पर बैठी रही ।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बराकर सहित विभिन्न क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति होती है, और शारदापल्ली में पेयजल की आपूर्ति नहीं कि जा रही है , पानी के सप्लाई के पैसे देने के बाद भी 8 महीनों से पेयजल के लिये तरस रहे है लोग । मजबूरन घर की महिलाओं को लगभग दो किलोमीटर की दूरी से पीने का पानी लाना पड़ता है। महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र पार्षद को बार-बार सूचित किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए मजबूरन सड़क अवरुद्ध करना पड़ा और जब तक पेयजल नहीं मिलेगा तब तक नहीं हटेंगे ।

घटना की सूचना पाकर पहुँची कुल्टी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, काफी समझाने के बाद तत्काल पेयजल आपूर्ति टैंकर से एवं 6 दिनों के भीतर क्षेत्र में पेयजल सप्पलाई के आश्वशन के आन्दोलन समाप्त हुआ ।

Last updated: अप्रैल 6th, 2021 by Guljar Khan