सालानपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार सालानपुर प्रखंड तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान एवं महासचिव भोला सिंह द्वारा सालानपुर बीडीओ अदिति बसु एवं सालानपुर पंचायत समिति की अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी को फूलों का गुलदस्ता व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया।
मोहम्मद अरमान ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिलायें सौर्य और पराक्रम के साथ सभीकार्य कर रही है, गौरव की बात है राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला ही है, जिन्होंने महिलाओं के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास किया है, राज्य में आज महिलायें आत्मनिर्भर है जो कि हमारे लिये भी गर्व की बात है।
Last updated: मार्च 8th, 2022 by