Site icon Monday Morning News Network

रेल पटरी से महिला की शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आसंका

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत जेमहारी रेलवे गेट के समीप आसनसोल जाने वाले रेल पटरीं के किनारे एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

शव की शिनाख्त सालानपुर थाना क्षेत्र के रामडीह रेलवे लाइन के समीप रहने वाले सुबल पंडित के 38 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है।

बताया घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि महिला बीती बुधवार रात से लापता। महिला का शव गुरुवार सुबह जेमहारी रेल गेट के समीप रेलवे लाइन किनारे मिला।

बताया जा रहा है कि महिला का एक पैर कट गया है एंव सर समेत शरीर में काफी चोट लगी है है। वही घटना की सूचना पा कर आरपीएफ एंव जीआरपी की टीम मौके पर पहुँची।

जीआरपी ने महिला के शव को कब्जे लेकर आगे की जाँच के लिये जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रथमिक जांच में बताया जा रहा है कि महिला किसी ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटना की शिकार हुई होगी।
वही मामले को लेकर मृत महिला के पति सुबल पंडित ने बताया कि कल रात रिंकू ने घर मे सब को खाना बना कर दिया एंव खाने के बाद से महिला घर से लापता है आज सुबह पति ने बहुत खोजा पर वह नही मिली।

कुछ समय बाद किसी ने जानकारी दी कि ट्रेन के पटरियों पर एक महिला का शव मिला है उन्होंने ने मौके पर पहुँच कर देखा कि उनकी पत्नी रिंकू की शव है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी ने उनसे कहा था कि वह जेमहारी के एक युवक से बहुत प्यार करती हैं एंव उससे शादी करना चाहती है इसलिए वह पति से तलाक चाहती थी।

हालांकि घटना को लेकर अबतक कुछ भी साफ नही हो पाया है। कोई घटना को हत्या बता रहा है, तो कोई दुर्घटना।

वही घटना के बाद से ही इलाके में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है महिला के तीन बच्चे है जिनमें से एक पुत्री की शादी पिछले महीने 2 मई को हुई है।

Last updated: जून 2nd, 2023 by Guljar Khan