धनबाद। पथरी की बीमारी से परेशान एक महिला ने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला शव। घटना धनबाद सदर थाना क्षेत्र के जेसी मल्लिक इलाके की है। जहाँ चन्दना झा नामक एक महिला जो कि अरविंद झा नामक व्यव्सायी से 7 वर्ष पूर्व बयाही गई थी और एक 5 वर्षीय बच्चे की माँ थी, उसने देर रात अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लो । जैसे ही घटना की जानकारी घरवालों को मिली आनन-फानन में एस एन एम एम सी एच लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कवायद में जुट गई है । स्थानीय पूर्व पार्षद प्रियरंजन सिंह ने बताया कि कोई पारिवारिक विवाद नहीं था लेकिन महिला का पथरी का ऑपरेशन होने वाला था और लंबे समय से इलाजरत थी संभवत बीमारी से परेशान होकर ही उसने आत्मघाती कदम उठाया है।
Last updated: जनवरी 7th, 2021 by