सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत अल्लाडी पंचायत के बड़ाभुई गाँव निवासी 40 वर्षीय पार्वती मरांडी की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर बड़ाभुई गाँव क्षेत्र के लोगों ने गाँव की पार्वती मरांडी को उसके ही घर में खून से लथपथ पड़ा देखा, जिसके बाद सालानपुर थाना को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुँची, महिला को तत्काल पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहाँ डॉक्टर ने महिला की मृत घोषित कर दिया, घटना की जाँच में जुटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक महिला घर के अंदर देशी शराब बनाती थी। और महिला घर में अकेले ही रहती थी। वहीं पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि महिला पर हमला कैसे और किसने किया। पुलिस लगातार ग्रामीणों से भी घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। इस बर्बर हत्याकांड की घटना से क्षेत्र में आतंक का माहौल बना हुआ है।