Site icon Monday Morning News Network

12 करोड़ के भुगतान के नाम पर महिला का अपहरण की गई हत्या, माँ तारा होटल के पास बाउंड्री वॉल से शव बरामद हुआ था

नेटवर्किंग मार्केटिंग से हुई 12 करोड़ लाभ के भुगतान करने के नाम पर महिला का अपहरण कर माँ तारा होटल में हत्या कर दी गई थी । जिसके सूचने के बाद बरवाडा पोलिस माँ तारा होटल का जाँच ऊपरांत महिला का शव होटल के निमन्दिन शौचालय में पाया गया था ।

उक्त बातें डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि होटल संचालक के द्वारा फर्जी तरीके से नेटवर्किंग मार्केटि में महिला से 60 हजार लिया गया जिसका फायदा का प्रलोभन को लेकर महिला को एग्रीमेंट के लिए होटल बुलाया गया और पैसे की नोक झोंक को लेकर होटल संचालक वा महिला के साथ नोक झोंक हुई और उसकी हत्या कर निर्माणाधीन शौचालय में पाया गया । महिला की हत्या के बाद से ही माँ तारा होटल के मालिक फरार है । आज दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है आगे और जारी रहेगी ।

नेटवर्किंग के 12 करोड़ के भुगतान के नाम पर महिला का अपहरण कर कर दी गई हत्या

नेटवर्क मार्केटिंग से हुए 12 करोड़ के लाभ के भगतान करने के नाम पर महिला का अपहरण एवं उसकी हत्या का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। मृतका कालुबथान रेलवे स्टेशन मास्टर की पत्नी है। घटना का खुलासा तब हुआ जब धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना इलाके के बाईपास रोड में माँ तारा होटल के बगल में बाउंड्री वॉल से शव बरामद हुआ ।

बता दें कि मृतका के भाई ने इस संदर्भ में बरवाअड्डा थाना में पूर्व में उक्त महिला की अपहरण का मामला दर्ज कगया था । आज सोमवार को 45 वर्षीय महिला संगीता कुमारी का शव बरामद हुआ है मौके पर सिटी एसपी आ राम कुमार ,डीएसपी अमन कुमार पांडे ,बरवाअड्डा थाना प्रभारी गंगासागर ओझा मौके पर पहुँचकर तफ्तीश में जुट गए हैं । सिटी एसपी आर रामकुमार एवं DSP अमर कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टांत में मर्डर का मामला सामने आ रहा है आगे अनुसंधान के बाद पूरी जानकारी हो सकेगी । कालुपथन स्टेशन मास्टर व उनकी पत्नी को नेटवर्किंग में 12 करोड़ देने का प्रलोभन देकर बरवाअड्डा बुलाया फिर राजगंज लेकर गया। चेक देने के नाम पर अकेले उनकी पत्नी को लेकर गायब हो गया । बरवाअड्डा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज है । काफी तफ्तीश चलने के बाद आज अचानक महिला का शव मिला। विभिन्न पहलुओं पर जाँच चल रही है महिला की पहचान उसे कपड़े वह जूते से हुई है परिजन भी मौके पर मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 2nd, 2021 by Arun Kumar