Site icon Monday Morning News Network

गैस चूल्हा में चाय बनाने के क्रम में गंभीर रूप से झुलसी महिला

file foto

शुक्रवार की सुबह अंडाल 1/7 कालोनी में गैस चूल्हे में आग भभक जाने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी ।

घटना सुबह करीब 4 बजे की है। टुनटुन महतो की पत्नी गैस चूल्हा में चाय बनाने के क्रम में गंभीर रूप से झुलस गयी ।

अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के वक्त संभवतः गैस चूल्हा खुला ही रह गया । चूंकि कमरे में खिड़की नहीं होने से गैस बाहर निकल नहीं पायी और कमरे में ही जमा हो गयी। सुबह चार बजे करीब चाय बनाने के लिए महिला ने जैसे ही चूल्हे के बर्नर के पास माचिस जलायी, आग भभक कर पूरे घर में फैल गयी और महिला भी झुलस गयी ।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को बेलुनिया सरकारी अस्पताल ले जया गया जहाँ महिला को उपचार करके छोड़ दिया गया ।

पड़ोसी सुखदेव झा ने बताया  कि महिला के पति टुनटुन महतो रिक्शा चलाते हैं और अत्यंत गरीब हैं । गैस चूल्हा में खाना बनाते वक्त सावधानी नहीं बरतने से घटना घटी है। उस दौरान बिजली भी नहीं थी । गनीमत रही कि महिला की जान बच गयी ।

Last updated: सितम्बर 27th, 2019 by News-Desk Andal