जगदीशपुर पंचायत के ग्राम पीपरा में दो पक्षों में मारपीट का मामला पहुँचा थाना। बेबी देवी पति सकलदेव साव ने थाना में आवेदन देकर कहा कि मंगलवार को सरिता देवी पति चेतलाल साव, पवन कुमार, रूपा कुमारी व कुलदीप कुमार मेरे खेत से मसूर उखाड़ कर बोरे में भरकर चोरी कर ले जा रहे थे। जिसे मेरी सास सीता देवी पति टूकन साव ने देखकर हल्ला किया। जिसके बाद पवन ने ढेला से मारकर मेरी सर फोड़ दी। हल्ला सुन सब जमा हुये तो हमलोगों को मारपीट करने लगे। जिसके बाद मेरी सास बेहोश हो कर गिर गयी जिसके बाद उनके गले से जीवाहन व लॉकेट छीन कर भाग गए, व मेरे पति का मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। घायल होने के बाद अपनी माँ को लेकर बरही चला गयी जहाँ से बेहतर इलाज हेतु हजारीबाग रेफर कर दिया गया। आज भी सभी लोग अस्पताल में ही है। मैं प्रशासन से गुहार लगती हूँ कि मेरी व परिवार की जान माल की रक्षा की जाय व छीना गया जेवर वापस दिलाने का कष्ट करें।
महिला ने मारपीट व छिनतई का लगाया आरोप, थाना में कि गयी शिकायत, कई घायल

Last updated: मार्च 23rd, 2022 by