Site icon Monday Morning News Network

गुरु बिना ज्ञान नही, और ज्ञान के बिना जीवन अधूरा-बिधान

सालानपुर। पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संगठन के तत्वाधान में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक,सेवानिवृत्त शिक्षक एवं क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को बाराबनी विधायक सह पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही माध्यमिक एवं उच्चमध्यमिक में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मोमेंटो तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि देश भर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर प्रतिवर्ष हमलोग शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है, हमारे जीवन में गुरू की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सबसे बड़ा सौभाग्य की बात है आज हम उन शिक्षकों के साथ है, जिन्होंने अपने जीवनकाल का बहुमूल्य समय देकर समाज को शिक्षा से सींचा है। आज सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें ऐसा न लगे कि समाज ने उन्हें भूला दिया है। आज इस मंच से आप सभी महान गुरुवों को सम्मानित करना मेरा सौभाग्य है।


उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थान, शिक्षक और छात्र कभी भी असुविधा अथवा समस्या होने पर निस्संकोच संपर्क करें। एवं क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पश्चिम बंगाल कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दी जाने वाली सबुज साथी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, छात्रवृत्ति, टैबलेट समेत अन्य योजनाओं का सुविधा सुनिश्चित हो तथा ऐसे छात्र-छात्राओं का भी चयन करें जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहें है। क्षेत्र की प्रतिभा को सभी स्तर पर ऊंचाई पर ले जाने में आज की युवा को आगे आने की आवश्यकता है, कल की भविष्य को हमें आज से ही सींचना होगा, तभी हम एक सभ्य, सशक्त, शिक्षित और आदर्श समाज की कल्पना कर सकते है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभापति विद्युत मिश्रा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष मिथुन मंडल, तृणमूल नेता जय प्रकाश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 6th, 2021 by Guljar Khan