Site icon Monday Morning News Network

छः माह में ही नेशनल हाईवे की सर्विस रोड तालाब में हो गयी तब्दील

नेशनल हाईवे (जीटी रोड) को रानीगंज से जोड़ने वाली सर्विस रोड की स्थिति बेहद खराब है। इस राह पर चलना मानों हर पल जान को जोखिम में डालकर चलना है। जबकि इस सर्विस रोड को बनाए अभी छः माह भी नहीं हुआ।

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं आरपी खेतान ने कहा कि  नेशनल हाईवे जीटी रोड को सिक्स लाइनिंग में पानागढ़ से बरवाडा तक कर दिया गया, लेकिन विशेषकर आसनसोल से लेकर दुर्गापुर के बीच का सर्विस लाइन की हालत वर्षों तक बेहद खराब रही। काफी पत्राचार मांग को लेकर हम लोगों ने हाईवे अथॉरिटी से सर्विस लाइन को बनाने की मांग की। बड़े ही मुश्किलों से बनाई गई, लेकिन आज 6 माह भी नहीं हुआ यह सर्विस मार्ग मानो तालाब में तब्दील हो गया है ।

आए दिन इस मार्ग पर छोटी बड़ी दुर्घटनाएं आमतौर पर हो रही है। इसको लेकर हमने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के साथ वार्तालाप भी की, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है । मेरी मांग है कि जल्द से जल्द इसे मरम्मत की जाए अन्यथा लोग आंदोलन में उतर जायेंगे ।

ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे के आस-पास प्रमुख शहर दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, जामुड़िया, अंडाल कुल्टी प्रमुख है । सभी को सर्विस रोड से गुजरना ही पड़ता है। दुर्गापुर के कादा रोड स्थित सर्विस रोड की हालत भी बहुत खराब है और आए दिन दुर्घटना होती रहती है ।

Last updated: अगस्त 8th, 2020 by Raniganj correspondent