तिसरा ( धनबाद): बीएनआर साइडिंग के 72 असंगठित मजदूरों को काम पर रखने के सवाल पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन, ठेकेदार और प्रबंधन के बीच क्षेत्रीय कार्यालय में वार्ता विफल हो गई वार्ता में यूनियन के महामंत्री अरूप चटर्जी ने ठेकेदार और जीएम को स्पष्ट रूप से कह दिया कि 1 सप्ताह के अंदर इन मजदूरों को काम नहीं दिया गया तो साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग ठप कर देंगे जिसकी जवाबदेही प्रबंधन और ठेकेदार की होगी।
उन्होंने कहा कि 2 वर्ष से मजदूर काम से वंचित है अब याहा काम चालू है दो ठेकेदार काम कर रहा है तो इन मजदूरों को काम में रखने में क्या परेशानी है। पिछले दिनों जब मजदूर आंदोलन किए थे तो प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि वार्ता करके समस्या का समाधान करेंगे लेकिन वह नहीं कर रहा है उन्होंने कहा कि ठेकेदार कहता है कि कम रेट में टेंडर लिए हैं उसका जवाबदेही मजदूरों की नहीं है ठेकेदार के आपस की लड़ाई में मजदूर क्यों पीसे । इधर जीएम सोमेन चटर्जी ने कहाँ की डीटी से बात करेंगे धनसार कोलियरी से भूमिगत खदान का कोयला को इस साइडिंग में लाने का प्रयास करेंगे ताकि उससे पीकिंग मिल सके और मजदूरों का समस्या का समाधान हो सके।
ठेकेदार द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि हम नहीं रखेंगे इससे मजदूरों में आक्रोश था। बी सी के यू नेता राजेंद्र पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं किसी को भूखे नहीं मरने देंगे आज यहाँ 72 मजदूर भूखमरी के कगार पर है प्रशासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। वार्ता में ठेकेदार की ओर से गुरु पाल सिंह शिवम कुमार प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी बीके पांडे क्षेत्रीय उप प्रमुख कार्मिक अधिकारी नागेंद्र यादव मजदूर प्रतिनिधि में सुरेश प्रसाद गुप्ता राजेंद्र तुलसी रवानी राम प्रसाद यादव अशोक पासवान दुःखन पासवान अमरजीत धारी बिपिन रावत सुरेंद्र पासवान मानिक चंद्र नोनिया विनोद यादव गीता देवी मंजू देवी फूला देवी माला पासवान सुधा देवी आदि थे।