लोयाबाद पुटकी कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे गरीब असहाय के बीच खाद्यान्न सामग्री वितरण किया गया। रविवार को यह कार्यक्रम मूनीडीह के सामाजिक संस्था आपके साथ (Aks) द्वारा लोयाबाद एवं पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।
इस दौरान 20 परिवारों को एक-एक माह का राशन सामग्री दिया गया। आपके साथ द्वारा करोना के द्वितीय लहर के बाद पिछले चार महीनों से लगातार संस्था लोगों को चिन्हित कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
मौके पर संजीव पांडे, सफदर अंसारी, मोहम्मद सलीम, सुप्रभात सिन्हा, सोनू अंसारी एवं अनंत देव चौहान आदि मौजूद थे।
Last updated: अगस्त 8th, 2021 by