Site icon Monday Morning News Network

“सबको सामान हिस्सेदारी को अपनाएं” थीम के साथ डी.एस.टी.पी.एस. में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

पूरी दुनिया 8 मार्च को “सबको सामान हिस्सेदारी को अपनाएं ” थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है, दुनिया भर में महिलायेंं सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धि में योगदान दे रही हैं। और हमारे पास आज जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है।

दामोदर घाटी निगम, दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन में 8मार्च 2023 को राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया ।इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्य अभियंता व परियोजना प्रधान सुधीर झा की अगुवाई में प्रशासनिक भवन के समीप पौधारोपणकिया गया । इस कार्यक्रम मेंअधिकारी गण , फॉरेस्ट्रीमें काम करनेवालीमहिला कर्मी गण , डीएसटीपीएस में कार्यरत महिला अधिकारीगण और आमंत्रित अतिथि गण द्वारा परियोजना परिसर में पौधा लगाया गया।

इसके बाद दीप प्रज्वलनकरमहिला शशक्तिकरण पर सेमिनार कार्यक्रम की विद्यिवत शुरूआत टेक्निकल बिल्डिंग के सभागार में की गयी, जिसके लिए २ गणमान्य अतिथि मधुमिता जाजोडिया दुर्गापुर महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य एवं पार्थो प्रतिम पाल , अंडाल ग्राम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपना वक्तव्य रखने के लिए आमंत्रित किया गया था।कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथिगण एवं सभागार में उपस्थित सारी महिलाओं ने केक काटा और साडी महिलाओं को परियोजना प्रधान एवं मुख्य अभियंता (ओ एंड एम् ) ने गुलाब का फूल और मिठाईका पैकेट पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

परियोजना प्रधान सुधीर झा ने नारी शशक्तिकरण की बात रखी और इस समय राष्ट्र व डीवीसी में हम सभी महिलाओं को हर क्षेत्र में सम्मान के साथ सफल काम करते हुए देखते हैं तो इस पर गर्व महसूस करते हैं। झा ने कहा हर कोई -पुरुष और महिलायें -अधिक तेज़ी से लैंगिक समानता प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक ठोस कदम उठाने का संकल्प ले ,चाहे महिलाओं और लड़कियों को उनकी महत्त्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने में मदद करना हो सम्मान और मूल्य अंतर का आह्वान करना हो।

मनोज ठाकुरचीफ इंजीनियरपरिचालन एवं परिसेवा ने कहामहिलाओं के विकास के बिना यह समाज अधूरा है और महिलायें ही दुनिया को शांति, प्रेम और आनंद देकर पूरे देश और दुनिया को शांति का रास्ता दिखाती रही हैं और आगे भी इसे दिखाने का काम करेंगी

जाजोडिया नेमहिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा में महिलाओं के लिए अधिक समावेशी और लचीली संस्कृतियों का विकास करना होगए और कार्यस्थल पूर्वाग्रह को जड़ से खत्म करना होगए ताकि अधिक से अधिक महिलायें समाज की मुख्य धरा से जुड़ सके और ये काम साल के हर दिन करना होगा। पार्थी पाल ने कहा महिलाओं को सम्मान दें और उनकी योग्यता को आगे बढ़ाएं तभी देश सही अर्थ में तरक्की करेगा । महिलों को सामान अधिकार उसकी योग्यता के हिसाब से देना होगासमाज के है बैरियर को तोड़ कर उसे एक प्लेटफार्म पर लाना होगा ताकि सभी के लिए स्त्री हो या पुरुष, आमिर हो या गरीब हर किसो को एक सामान फल मिले।

इस कार्यक्रम मेंअपर निदेशक गोपा चक्रवर्ती सहित उपमुख्य अभियंता शुभमय मुख़र्जी , देबकांति गुप्ता भाया अरिजीत मजूमदार , रंजीत दास, मुकेश प्रसाद, पूनम, रुनु सरकार, शर्मिष्ठा मनीष जैन ,मोहम्मद शमीम अहमद , इस्माईल मियाँ विशेष रूप से उपस्थित थे।

सभी सम्मानित महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान अपने अपने विचार रखे एवं अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीइस्माईल मियाँ हिंदी अधिकारी एवं मोहम्मद शमीम अहमद मैनेजर सीएसआर ने किया।

Last updated: मार्च 8th, 2023 by News-Desk Andal