Site icon Monday Morning News Network

उच्य विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बनाने के उद्देश्य से पुटकी अंचल के अधिकारियों का द्वारा

लोयाबाद के बासुदेव गाँधी स्मृति उच्य विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बनाने के उद्देश्य शुक्रवार को पुटकी अंचल कार्यालय के दो अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अधिकारी सीओ के आदेश से स्कूल पहुँचकर मुआयना किया। राजस्व कर्मचारी नरेंद्र टुडू एवम
छत्रधारी रविदास ने कहा कि यहाँ आसपास आबादी है फिर भी स्कूल के हालातों की जानकारी सीओ को सुपरुद कर देंगे। इन अधिकारियों की माने तो क्वारंटीन सेंटर आबादी से दूर होना चाहिए, ज्ञात हो कि स्कूल में कई कमरे है।

डबल फ्लोर की यह स्कूल बाउंड्री वाला घिरा हुआ है। पानी बिजली सहित शौचालय भी मौजूद है। अब सीओ को निर्णय लेना है कि यह स्कूल क्वारंटीन सेंट्रर के लिए बेहतर रहेगा या नही।बताया जाता है कि हर क्षेत्र में दो क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए धनबाद डीसी ने सीओ से सुझाव मांगे हैं।

Last updated: मई 7th, 2021 by Pappu Ahmad