Site icon Monday Morning News Network

हमारे कोयले से पूंजीपती हो रहे हैं मालामाल और आम जनता को खानी पड़ रही है पुलिस की मार -डॉ० इरफान अंसारी

मधुपुर /जामताड़ा 24 अगस्त। विधायक डॉ० इरफान अंसारी मिहिजाम के बेवाडंगाल पहुँचे और लॉकडाउन के कारण लोगों को हो रही परेशानियों एवं कठिनाइयों को देखते हुए खाद्य सामग्री के साथ-साथ मास्क खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग किया।

उपस्थित लोगों ने विधायक जी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और बताया कि इस लॉकडाउन के कारण घरों में भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

मौके पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि आप लोग चिंता ना करें। लॉकडाउन के कारण आप लोगों को जो भी परेशानियाँ हो रही है उससे मैं भली-भाँति अवगत हूँ। प्रदेश के हेमंत सोरेन सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है और ज्यादा से ज्यादा लाभ गरीबों तक पहुँचाने का काम कर रही है। परंतु केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है।

उन्होंने कहा कि गरीबों को परेशान करना और उनका दोहन करना ही भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य है। केंद्र सरकार की ऐसी कोई भी उपलब्धि नहीं है जो जनहित में हो। सरकार सिर्फ पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर अपनी वाहवाही लूटने का प्रयास करती है। इंदिरा आवास का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास रख दिया गया। में तो कहूँगा की योजनाओं का नाम मोदी या अमित शाह रख ले लेकिन विकास तो करें। जनता को सिर्फ दिग्भ्रमित कर कब तक यह सरकार अपनी वाहवाही लूटने का काम करेगी। झारखंड के साथ भी केंद्र सरकार लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। जिस उद्देश्य के लिए राज्य लिया गया वो पूरा नहीं हो पाया। कोयला हमारा लोहा हमारा पत्थर हमारा फिर भी यहाँ के लोगों को इसका उचित लाभ नहीं मिल पाता हमारे ही संपत्ति से पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं हमारी जनता पुलिस के लाठी खा रहे हैं जब हम अपने हक आवाज उठाते हैं, तो हमें पुलिस के डंडे मिलते है और गलत तरीके से इन्हें फॅसा दिया जाता है यह बहुत अफसोस की बात है।

Last updated: अगस्त 24th, 2020 by Ram Jha