Site icon Monday Morning News Network

औद्योगिक नगरी के कल कारखानों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया

रानीगंज शहर एवं मंगलपुर औद्योगिक नगरी कि कल कारखानों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। पूजा को लेकर कल कारखानों में रौनक देखी गई।

अनेकों जगह विश्वकर्मा जी की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी सनातन धर्म में विश्वकर्मा जी को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है ।

इस वर्ष 2 दिन विश्वकर्मा पूजा होने के कारण अधिकांश कल कारखानों में मंगलबरको ही विश्वकर्मा पूजा की धूम रही ट्रक मालिकों के द्वारा भी वाहनों की पूजा की गई एवं कर्मचारियों को पूड़ी सब्जी मिठाई खिलाई गई ।

मंगलपुर के बालाजी स्पंज, श्याम एग्रो, सावित्री स्पोंज एवं और भी कई कारखानों में धूमधाम से पूजा बनाई गई एवं कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया बक्तनगर चक्रम बाटी इलाके में प्राइवेट कंपनी द्वारा पूरे गाँव के लोगों को पूड़ी सब्जी एवं मिठाई खिलाई गई।

Last updated: सितम्बर 18th, 2019 by Raniganj correspondent