शिल्पदेव विश्वकर्मा की पूजा अर्चना प्रखंड मुख्यालय पांडेश्वर और कोलियरी इलाकों प्रतिष्ठानों में धूमधाम से हुआ। लोगों ने अपने वाहनों की भी पूजा कराई पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में खुट्टाडीह ओसीपी कोलियारियों समेत टेक्सी स्टेण्ड टेकर स्टैंड विद्युत सब स्टेशन समेत सभी जगहों पर शिल्पदेव की पूजा अर्चना हुई ।
खुटाडीह ओसीपी में प्रबंधक अनिल कुमार के अलावा अभियंता और कर्मियों की उपस्थिति में धूमधाम से हुआ । इस अवसर पर प्रबंधक ने कर्मियों के साथ पूजा हवन में हिस्सा भी लिया और कहा कि शिल्पदेव की कृपा वर्षोभर खुटाडीह ओसीपी के मशीनों पर बनी रहे ताकि ओसीपी से कोयला उत्पादन सुचारु ढंग से चलती रहे ।
इस अवसर पर हिन्द मजदूर सभा के नेता रमेश सिंह, अनिरुध्द सिंह, मलय उपाध्याय, निताई मंडल, बीएन यादव, असीम मंडल समेत अन्य उपस्थित थे ।
Last updated: सितम्बर 18th, 2019 by