Site icon Monday Morning News Network

विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, कारण पर रहस्य बरक़रार

बहन की मौत पर बिलखते भाई एवं उनकी माँ

विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, रहस्य बरक़रार

कल्याणेश्वरी| कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट स्थित अजितेश नगर की एक बंद कमरे में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, पुलिस जुटी जाँच में|

पंखे से लटककर की आत्महत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी फांड़ी अंतर्गत अजितेश नगर निवासी निताई पान के निवास में किरायेदार शांतनु राय की 23 वर्षीय पत्नी सोनाली राय ने मकान में लगे पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना पाकर पहुँची कल्याणेश्वरी पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है| साथ ही मामले में मृतिका के पति शांतनु राय को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ-ताछ कर रही है|

पाँच साल पहले हुयी थी शादी

जबकि मृतिका की साढ़े चार वर्ष की पुत्री वैभवी राय घटना को लेकर सदमे में है| सूचना पाकर पहुँची मृतिका सोनाली राय की माँ नंदा लायक ने बताया कि वह चितरंजन स्थित अमलादही में रहती है तथा चितरंजन रेल इंजन कारखाना में कार्यरत है| उन्होंने कहा कि वर्ष 2012-13 में अपनी पुत्री का विवाह चिरकुंडा के डूमरकुंडा निवासी शांतनु राय से विवाह संपन्न कराया था| चूंकि दामाद कल्याणेश्वरी स्थित मैथन एलॉय में जेसीबी ओपरेटर के पद पर कार्यरत होने के कारण वे कल्याणेश्वरी के अजितेश नगर में किराये के मकान में रहते थे तथा उनकी पुत्री कल्याणेश्वरी के कलिकानंद विद्यालय पढ़ती है|

पति को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अचानक उनके फोन पर सूचना मिली की अब उनकी पुत्री नहीं रही| मृतिका के भाई सोनाय लायक तथा माँ नंदा लायक ने अपने दामाद शांतनु राय पर अपनी पुत्री सोनाली राय को मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है,तथा आत्महत्या के दामाद को जिम्मेवार बताया किन्तु पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट में मृतिका सोनाली राय ने आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेवार नहीं बताया है| समाचार लिखे जाने तक मृतिका के परिजनों द्वारा कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी थी| इधर पुलिस की द्वारा शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया गया है| पुलिस के अनुसार अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही कि जाएगी|

पती द्वारा मोबाईल फोन तोड़ने पर हुआ था विवाद

घटना को लेकर बताया जाता है कि गुरुवार की संध्या पति शांतनु राय तथा पत्नी सोनाली राय के बीच मोबाईल फोन को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद शांतनु द्वारा फोन तोड़ देने को लेकर सोनाली संध्या से ही नाराज थी| घटना के समय पास ही स्थित कमरे में सोनाली के देवर सुब्रतो राय तथा भतीजी वैभवी राय थी| सुब्रतो ने बताया कि गुरुवार की संध्या भैया भाभी के बीच मामूली झगड़ा हुआ था| और आज उन्होंने आत्महत्या कर ली|

सवालों के घेरे में मृतिका का देवर सुब्रतो

घटना के समय मृतिका सोनाली का देवर तथा पुत्री वैभवी पास के ही कमरे में थे, किन्तु घटना की उन्हें जरा भी अनुभव नहीं होना कई सवालों को जन्म देती है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका विवाह के बाद भी आसनसोल स्थित एक कॉलेज से ग्रैजुएट कर रही थी| गुरुवार की संध्या भी वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी| जबकि देवर सुब्रतो सप्ताह में एक बार यहाँ आतें है|


 

फ़ोटो-कौशिक मुखर्जी

Last updated: जुलाई 14th, 2018 by Guljar Khan