Site icon Monday Morning News Network

पत्नी ने सास पर पति की हत्या का लगाया आरोप

धनबाद जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बसेरिया स्थित 5 नंबर फ़िल्टर प्लांट के समीप के जंगल में जो 30 सितम्बर को अज्ञात लाश युवक कि बरामद हुई थी, उसकी पहचान झरिया के ऊपरकुलहि निवासी परवेज अली के रूप में हुई। इस मामले में मिर्तक कि पत्नी समिदा ने बताया कि उसकी सास रुखसाना खातून, ननद गुलब्सा और नन्दोई नईम अंसारी उर्फ़ सोहैल ने उसकी हत्या की है।

समिदा ने कहा कि उसके पति परवेज़ अली जब मलेशिया में काम करते थे तभी उन्होंने नईम अंसारी को 50000 रुपये दिया था, जिसकी माँग कई बार परवेज़ अली ने अपने बहनोई से किया। इस पर दोनों के बीच में एक एकरारनामा भी हुआ था जिसमें दो किस्त में पैसे की रकम के वापसी का बात लिखा गया था। उसकी पहली किस्त कि अदायगी 30 सितम्बर को मुक़र्रर थी जबकि यह एकरारनामा 29 अगस्त को बना था और 30 सितम्बर को ही नईम अंसारी ने फ़ोन करके कुछ काम से परवेज़ अली को घर से कतरास मोड़ झरिया बुलाया था, संभवतः पैसे को लेकर ही उसकी हत्या की गई है। ऐसा परवेज़ अली की पत्नी समिदा का कहना था। मामले में पुलिस मिर्तक कि माँ, उसकी बहन और बहनोई से पूछताछ कर रही है।

 

धनबाद के गोंदूडीह क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2020 by Arun Kumar