Site icon Monday Morning News Network

कृषक बंधू जीवन बीमा योजना के तहत मृतक कृषक की पत्नी को मिला दो लाख का चेक

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर राज्य के किसानों के लिए शुरूआत की गई कृषक बंधू जीवन बीमा योजना के तहत सालानपुर ब्लॉक के स्वर्गीय किसान शक्तिपदो मांझी की धर्मपत्नी गीता माज़ी को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

सालानपुर ब्लॉक कृषि विभाग द्वारा चेक प्रदान कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के किसानों के लिए कृषक बंधु जीवन बीमा परियोजना शुरू की है इस योजना से सभी किसानों को 2 लाख रुपये की जीवन बीमा मिलती है।

18 से 60 वर्ष की आयुवाले किसी भी कृषक की आकस्मिक मृत्यु पर कृषि विभाग द्वारा बीमा की राशि आश्रित परिवार को देने का प्रवाधन है। उन्होंने कहा कि इसी योजना के तहत सलानपुर ब्लॉक अंतर्गत कल्लाग्राम पंचायत स्थित मनोहरा निवासी स्वर्गीय किसान शक्तिपदो मांझी की पत्नी गीता माज़ी को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा गया।

इस संदर्भ में आश्रित गीता मांझी ने कहा कि उनके पति शक्तिपदो माज़ी का कुछ दिन पूर्व 55 वर्ष की आयु में हार्टअटैक से देहांत हो गया था। मेरे पति धान और सब्जियों की खेती करते थे। लगभग एक साल पहले उनका नाम कृषकबंधु योजना में आया था। दो बार उन्हें ढाई-ढाई हजार रुपये का भी चेक मिलाथा। आज बाराबनी के विधायक ने मुझे कृषि विभाग की सहयोग से 2 लाख रुपये का चेक दिया। मैं किसानों के लिए इतना करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री और विधायक को धन्यवाद देती हूँ।

इस संदर्भ में सालानपुर कृषि अधिकारी राजर्षि बनर्जी ने कहा कि अगर कृषक बंधु योजना के तहत किसानों की मृत्यु 18 से 60 वर्ष के बीच होती है, तो उनके परिवारों को 2 लाख रुपये की बीमा राशि सहायता दी जाती है।

इस मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष अरमान,सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, उपसभापति विद्युत मिश्रा,सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 24th, 2020 by Guljar Khan