Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी के 65 नंबर वार्ड में क्यों नहीं हुआ विकास इसकी वजह तिर्णमूल के पूर्व पार्षद है

कुल्टी के वार्ड नंबर 65 के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन पर लगा पैसा लेने का आरोप कुल्टी के 6 नंबर गेट से केंदुआ बाज़ार तक और रहीमपुर में सड़क निर्माण कार्य काम रोकवाने वाला और पूर्व पार्षद पर लगा पैसा लेकर काम रोकने का आरोप भाजपा के प्रत्याशी जिशान कुरैशी ने लगाया आरोप कहा कि उनका ही आवाज़ है, जो खुले आम सड़क निर्माण करने वाले को पैसा मांग रहे भाजपा प्रत्याशी जिशान कुरैशी ने कहा कि अख्तर हुसैन वा उसका चेला बबलू इस बार अलग अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं । दोनों एक है राजनीति जब गुरु चेला साथ करते थे। जब दोनों में नहीं पता तो एक निर्दल तो एक टिरनमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जानता को गुरु चेला से बच के रहना होगा 65 नंबर वार्ड की जनता एक बार मुझे जिताए में अगर काम नहीं कर पाया तो 1 साल के अंदर रिजाइन दे दूंगा।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2022 by News-Desk Asansol