Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के ग्यारह पंचायत में एक भी हिंदी मिडियम हाई स्कूल क्यों नही?

सालानपुर। राज्य सरकार की दर्जनों योजनाएं द्वारे-द्वारे तो जरूर पहुँची है, लक्ष्मी रूपी माँ बहनों को भी दीदी की लक्खी भंडार योजना से 500 से 1000 रुपए मिलने लगी है।
किन्तु सालानपुर ब्लॉक के द्वार पर हिंदी शिक्षा कब पहुँचेगी,

शिक्षा की दृष्टिकोण से देखे तो सालानपुर ब्लॉक हिंदी विद्यार्थियों के लिए सुरुआत से ही अभागा रही है।

सालानपुर ब्लॉक की 11 पंचायत को जोड़कर भी यहाँ एक अदद हिंदी मिडियम हाई स्कूल नही है।

ऐसे में यहाँ हिंदी भाषियों की भारी आवादी को हाई स्कूल की शिक्षा पाने के लिए सालानपुर ब्लॉक से दूर चित्तरंजन या और कहीं जाना पड़ता है।

देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत लेफ्ट बैंक हाई स्कूल डीवीसी प्रबंधन की है, जो कि अब शिक्षक के अभाव में बंद होने की कगार पर है,

इस स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 500 बच्चों का भविष्य अब अंधकारमय हो चुका है, शिक्षक के अभाव के कारण बच्चे दिनभर स्कूल में बैठकर बिना पढाई किये घर लौटने को विवश है।

सालानपुर ब्लॉक के देंदुआ पंचायत, सालानपुर पंचायत, बासुदेवपुर जेमारी पंचायत, अल्लाडीह पंचायत, रूपनारायणपुर पंचायत, उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत, सामडीह पंचायत एवं आछड़ा पंचायत में हिंदी भाषियों की आवादी हजारों में है।

किंतु सरकारी हिंदी मिडियम हाईस्कूल एक भी नही है।
हिंदी मिडियम छात्र-छात्रा राज्य सरकार की सबुज साथी, कन्या श्री, टैबलेट जैसी के अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित है।

देंदुआ ग्राम पंचायत के कई अभिभावकों ने बताया कि “दीदी के बोलो” कार्यक्रम में भी हिंदी मिडियम हाई स्कूल की मांग की गई थी, जो की अब तक पूरा नही हुआ,

हालांकि मामलें को लेकर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डीवीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल को राज्य सरकार ने कई बार अधिग्रहण करने का प्रयास किया किन्तु विफल रही, डीवीसी प्रबंधन स्कूल राज्य सरकार को देना नही चाहती है।

1.भोला सिंह सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव:-
ने कहा नई स्कूल के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा, मामलें को लेकर मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय गंभीर है, हिंदी मिडियम हाई स्कूल के लिए प्रयास जारी है।

2.सशीभूषण पांडेय सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ)
ने कहा शिक्षा सबसे महत्त्वपूर्ण विषय है, सालानपुर ब्लॉक में हिंदी मिडियम हाई स्कूल की शख्त जरूरत है, इसके लिए हिंदी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष समेत स्थानीय विधायक से आग्रह करेंगे।

3.मनोज तिवारी सालानपुर ब्लॉक तृणमूल (आईएनटीटीयुसी) अध्यक्ष ने कहा कल्यानेश्वरी के निकट डिवीसी लेफ्ट बैंक में एक हिंदी/बंगाल मिडियम हाई स्कूल है जिसे बचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है, किन्तु केंद्र सरकार के आधीन डीवीसी प्रबंधन स्कूल को बंद करने के लिए आतुर है। नई स्कूल का निर्माण हो उसके लिए भी सीघ्र ही प्रयास किया जाएगा।

Last updated: जुलाई 24th, 2023 by Guljar Khan