लोयाबाद बाघमारा में दर्जनों बार-बार बम गोली चलाने की घटना घटी किन्तु ज़लेश्वर महतो चुप्पी साधे हुऐ है।उनका चुप्पी का एकमात्र राज है उन्हें संरक्षण देना है।उक्त बातें लोयाबाद पाँच नम्बर में सोमवार को भाजपा तथा टाईगर फोर्स की कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कही।कहा कि जब जलेश्वर महतो मंत्री थे तो एकड़ा सड़क मार्ग नरक में तब्दील था किन्तु मैं जैसे ही विधायक बना सड़क के साथ-साथ सभी समस्याओं का निदान किया। अध्यक्षता राम सिंह एवं संचालन मनोज मुखिया ने किया।मिलन समारोह के दौरान दर्जनों युवकों ने दूसरे दल को छोडकर भाजपा व टाईगर फोर्स में शामिल हो गये।विधायक ढुल्लु महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने के दिशा लगातार बढ़ता जा रहा है।आज पूरा दुनियाँ प्रधानमंत्री के नीतिगत फैसला को मानने पर मजबूर हो गया है। कहा कि इससे पूरे देश का गौरव में चार चांद लग गया है।
हेमन्त सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा:-ढुल्लू
कहा कि कॉंग्रेस पार्टी परिवारवाद तथा वंशवाद कि राजनीति में सिमट कर रह गया है।जबकि भाजपा का नीति और सिद्धान्त ठीक इसका उल्टा रहा है। साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी अपनी मेहनत और लगन से पाटी के सर्वोच्च पद पर आसीन हो सकता है।कहा कि झारखंड में हेमन्त सोरेन की सरकार बनते ही पूरे राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है।उन्होंने बिना नाम लिये पूर्व मंत्री जलेश्वर को चेतावनी देते हुऐ कहा कि बम गोली का सहारा लेकर चुनावी वैतरणी पार करने वाले अब यह भुल जाए कि हथियार के बल पर वे विधायक बन जाएँगे।बाघमारा की जनता अब किसी से डरने वाले नहीं है।कहा कि जैसी भी समस्या हो हमें बताऐ तीन माह के अंदर समस्या का निदान करूगा।
सभा को सम्बोधित करने वाले
दिनेश रवानी भुटका यादव , विनोद महतो , सुनिल राय , मुकेश झा ,पूर्व पार्षद महावीर पासी ,डब्लु आंनद ,संजीत चौहान ,अशोक कुमार ,दिनेश पासवान ,राजु चौरसिया ,सतेन्द्र पासवान ,गुड़िया देवी, नीतु चौधरी ,जसवीर सिंह,भोला बाउरी,नन्हे सिंह,राजेश चौहान आदि ने सम्बोधित किया।
पार्टी में शामिल होने वालों मे
विवेक कश्यप, रिशू पासवान, रिंकू सिंह, सुनील महतो, गोविंद कुमार,ते जप्रताप, अजय पासवान, धीरज कुमार, कैलाश पंडित, संजय यादव, गुड्डू गुप्ता, लक्ष्मण पासवान, बंटी कुमार, योगेश महतो, विकास यादव आदि थे।