Site icon Monday Morning News Network

मैथन परियोजना क्षेत्र में शराब बिक्री पर डीवीसी प्रबंधन मौन क्यों?

कल्यानेश्वरी/मैथन। मैथन डीवीसी परियोजना का भौगोलिक क्षेत्र को देखें तो लेफ्ट बैंक क्षेत्र पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला तथा राइट बैंक क्षेत्र झारखंड के धनबाद जिला में स्थित है, ऐसे में दो राज्यों के अधीनस्थ मैथन परियोजना की कानून व्यवस्था में दो राज्यों का हस्तक्षेप होता है, हालांकि डीवीसी प्रबंधन की अपनी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक बल भी मौजूद है, अपनी परियोजना क्षेत्र में डीवीसी प्रबंधन के नियम कायदे को पहली प्राथमिकता प्राप्त है। फलस्वरूप परियोजना क्षेत्र में प्लास्टिक बैन से लेकर खुदरा दुकानों में पैट्रोल बिक्री तक प्रतिबंध है। ऐसे में अवैध से लेकर वैध शराब बिक्री पर डीवीसी प्रबंधन मौन क्यों है। बंगाल क्षेत्र डीवीसी लेफ्ट बैंक से सटे माँ कल्यानेश्वरी मंदिर क्षेत्र में आज तक कोई वैध शराब दुकान नही खुल सका, चुकी एक तरफ मंदिर की अड़चन दो दूसरी तरफ डिवीसी की अनुमति के बिना यह संभव नही है। वही झारखंड के राइट बैंक मैथन क्षेत्र में कायदे कानून और नियम बदल जातें है, यहाँ एक नही बल्की दो-दो सरकारी शराब की दुकान डीवीसी प्रबंधन के नाक के नीचे संचालित हो रही है, किंतु डीवीसी प्रबंधन मौन है। मैथन कालीपहाड़ी घनी आबादी और मैथन मैन गेट बीएसके कॉलेज के महज निकट सरकारी शराब की दुकान कैसे संचालित हो रही है, क्या इन सरकारी शराब के दुकानों को डीवीसी प्रबंधन तथा बीएसके कॉलेज का एनओसी प्राप्त है? डीवीसी मैथन परियोजना आज पूरे प्रकरण में मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है, परियोजना क्षेत्र में वैध से लेकर अवैध शराब की बिक्री पर आखिर डीवीसी मैथन परियोजना प्रमुख और डीजीएम चुप क्यों है? बहरहाल जो भी हो अब मैथन में वैध और अवैध शराब विक्रेताओं की खैर नहीं, चुकी यहाँ कि महिलाओं ने शराब और शराबियों के लिए जंग की बिगुल फूँक दी है। बीते 15 अक्टूबर को मैथन ओपी अंतर्गत कालीपहाड़ी मोड़ स्थित मधु मंडल की शराब दुकान बंद कराने के लिए स्थानीय महिलाओं ने जमकर हंगामा किया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकानदार की धर्मपत्नी और अन्य महिलाओं के बीच हाथापाई भी हुई, हंगामा इतना जोरदार था कि उसे शांत कराने के लिए मैथन पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, काफी मशक्कत के बाद महिलाएं शांत तो हुई, लेकिन शराब दुकान बंद कराने की मांग पर अड़ी रहीं, महिलाओं का कहना था कि शराब दुकान पर हमेशा शोर शराबा एवं असामाजिक लोगों की अड्डे बाजी होती रहती है, कुछ दिन पहले ही कुछ युवकों ने शराब के नशे में यहाँ गोली भी चलाई थी, इस घटना के बाद हमेशा भय का माहौल बना रहता है, बच्चों को घर से बाहर भेजने में भी डर लगता है, ओपी प्रभारी ने महिलाओं को शांत कराते हुए कहा कि शराब की दुकान बंद कराना है तो हंगामा कर विधि व्यवस्था को खराब ना करें, अपनी बात एवं समस्या संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखें, समस्या का समाधान जरूर होगा। वही दूसरी और अब महिलाओं की आक्रोश की चिंगारी मैथन गेट में भी सुलगने लगी है, सूत्र बतातें है कि यहाँ मार्केट के बीचोबीच सरकारी सराब दुकान का संचालन होता है, जहाँ आए दिन मनचलों की भीड़ लगी रहती है, बताया जाता है कि जल्द ही यहाँ भी महिलाओं का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है।

Last updated: अक्टूबर 17th, 2022 by Guljar Khan